सत्यकेतन समाचार: पुंछ से जम्मू आ रही एक यात्री बस नौशहरा से 18 किलोमीटर दूर लंबेड़ी में गहरी खाई में लुढ़क गई। दोपहर बाद हुए इस हादसे में अभी तक 10 लोगों से अधिक के मारे जाने की सूचना है। पुलिस व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों व मृतकों को खाई से सड़क तक लाने का काम तेजी से जारी है। सूत्रों के अनुसार इन घायलों को सुंदरबनी अस्पताल ले जाएगा।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जिला पुंछ से जम्मू की ओर आ रही ये यात्री बस लंबेड़ी में क्रेशर मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में उतर गई। बस में 30 से अधिक लोगों के बैठे होने की आशंका जताई रही है जिनमें से 10 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक घायलों व मृतक अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। पुलिस व स्थानीय लोग खाई में उतर घायलों को बस से निकाले का काम कर रहे हैं। सभी घायलों को सुंदरबनी अस्पताल ले जाया जाएगा।
यह भी बताया जा रहा है कि घायलों में भी काफी यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सुंदरबनी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को राजकीय मेडिकल कालेज रैफर किया जा सकता है।