बुराड़ी थाना पुलिस ने कार में शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बुराड़ी थाना पुलिस ने कार में शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। बुराड़ी थाना पुलिस ने कार में अवैध शराब लेजा रहे युवक को पकड़ा है। दरअसल, बुधवार को एसीपी स्वागत पाटिल और एसएचओ सुरेश कुमार की निगरानी में एचसी. गिरधारी लाल और बुराड़ी थाने के सीटी. प्रदीप क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। शाम के लगभग 6:30 बजे, जब वे कौशिक एन्क्लेव बुराड़ी के पास नाला रोड़ से गुज़र रहे थे तभी अचानक से उन्हें एक गुप्त सूचनाकर्ता ने सूचना दी कि एक ब्रेज़्ज़ा कार में दो व्यक्ति अवैध शराब के साथ में आएंगे।

नतीजतन, पुलिस टीम ने बताए स्थान पर जाल बिछाया और एक व्यक्ति को ठीक उसी कार के साथ पकड़ा। कार की जाँच करने पर, 96 बीयर की बोतलें और 336 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। हालांकि उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान अजय (22) आईपी कॉलोनी, स्वरूप नगर के रूप में हुई है। अजय को हिरासत में लेने के बाद उसपर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई है.

पूछताछ के दौरान, आरोपी अजय ने बताया कि उसने केवल 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है और अभी कुछ नहीं करता है। पुलिस के इस मामले पर सवाल करने पर अजय ने खुलासा किया कि, वह अपनी बहन (40 वर्षीय) के कहने पर बहादुरगढ़, हरियाणा बॉर्डर से शराब की खेप लाने गया था और उसे यह कार भी उसकी बहन ने दी थी.

अजय का कहना है कि, यह बरामद अवैध शराब की सप्लाई आस पास के इलाके में की जानी थी। उसने आगे बताया कि, बहन को हाल ही में भलस्वा डेयरी थाने पुलिस ने आबकारी अधिनियम मामले में गिरफ्तार किया था। अजय ने अपने सहयोगी के नाम का खुलासा सोनू जो कि नाथुपुरा, बुराड़ी में रहता है के रूप में की है।

बरामद किए गए सामान

कुल 96 बीयर की बोतलें, 336 शराब के पौवे और अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल की जाने वाली मारुति ब्रेज़ा कार. फिलहाल मामले की जांच जारी है और सह-आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।