- रविवार को बुराड़ी के 41 फुटा रोड पर हुआ आयोजन, सोसाइटी भी हुई शामिल
बुराड़ी, सत्यकेतन समाचार। लॉकडाउन में सेनेटाइज़ेशन सेवा के ज़रिए बुराड़ी की तमाम कॉलोनियों को सेनेटाइज करने वाली एनजीओ ‘सेवा एक मिशन’ अपना सेवा धर्म निभाने के बाद रविवार को कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। इसके तहत बुराड़ी के कमल विहार स्थित 41 फुटा रोड पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और जवानों का पुष्प वर्षा से सम्मान और स्वागत किया।
इस कार्य में स्थानीय जनता, दुकानदार, सोसाइटीयों और आरडब्ल्यूए ने भी एनजीओ का सहयोग किया। सेवा एक मिशन के प्रमुख सरदार सुमीत सिंह ने बताया कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आशीर्वाद अपार्टमेंट से सुनील माथुर, प्रिंस तनेजा, पुष्पेंद्र वैद, हंस अपार्टमेंट से कैप्टन प्रदीप सिंह, दलीप सिंह, बेंजीमन जेम्स, सुनीता जेम्स, जीडी पांडेय, देवभूमि अपार्टमेंट से हीरालाल रेखारी, प्रवेश कुमार सेमल्टी, बलवंत सिंह नेगी, मनीष झा, भजन सिंह और स्वर्णभूमि अपार्टमेंट के निवासियों ने बुराड़ी पुलिस का कोरोना की रोकथाम में मदद के लिए पुष्पवर्षा से सम्मान किया।