BSP Candidate List 2020: बीएसपी ने जारी की अपने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट

BSP Candidate List 2020: बीएसपी ने जारी की अपने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट

BSP Candidate List 2020 BSP Candidate List 2020 BSP Candidate List 2020

नई दिल्ली, गौरव सिंह। BSP Candidate List 2020: बीएसपी ने जारी की अपने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट। दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है  सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। फिर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चूकी है। वहीं कांग्रेस ने भी बहुत विचार मंथन करकर शनिवार को अपने 54 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी के उम्मीदवारों के चयन के लिए बुधवार को राजधानी दिल्ली में बैठक बुलाई है। बसपा दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

 

सूत्रों के अनुसार, मायावती की अध्यक्षता में बुधवार शाम को होने वाली बैठक में पार्टी के दिल्ली के प्रभारी सांसदों के अलावा दिल्ली प्रदेश इकाई के नेताओं को भी बुलाया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने बसपा के राज्यसभा सांसदों अशोक सिद्धार्थ, राजाराम और वीर सिंह को उम्मीदवारों के चयन की प्राथमिक प्रक्रिया पूरी करने का प्रभार सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि आगामी 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *