मुखर्जी नगर में तीन भाइयों को चाकू मारने वाले दोनों गिरफ्तार, एक 51 साल का आरोपी

मुखर्जी नगर में तीन भाइयों को चाकू मारने वाले दोनों गिरफ्तार, एक 51 साल का आरोपी

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। मुखर्जी नगर इलाके में 27 जून की रात को एक पार्क में तीन भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पार्क में नशा करने जाते थे, जिसका विरोध करते हुए एक बदमाश को थप्पड़ मार दिया था। इसका बदला लेने के लिए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुकुंदपुर निवासी सोनू (27) और इंदिरा विकास कालोनी निवासी शक्ति सिंह (51) के रूप में हुई है। 27 जून की शाम पुलिस को ढक्का गांव के एक पार्क में तीन भाइयों पर चाकू से हमला किए जाने की जानकारी मिली। घायल भाइयों ढक्का गांव निवासी रोहित चौहान, मनीष चौहान और शिवम को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों ने बताया कि उनपर सोनू नाम के बदमाश ने हमला किया है। सोनू तीन-चार दिन पहले दोस्त के साथ पार्क में नशा कर रहा था। विरोध करने पर सोनू से झगड़ा हो गया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की पहचान की और बृहस्पतिवार को मुकुंदपुर से गिरफ्तार कर लिया। सोनू ने बताया कि वह नशे का आदी है। घटना के तीन चार दिन पहले पार्क में नशा करने के दौरान तीनों भाइयों ने उससे झगड़ा किया और एक ने उसे थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए उसने अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया।

गिरफ्तार बदमाशों पर लूटपाट, झपटमारी सहित 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो बटनदार चाकू बरामद किए हैं।