- जरीन खान का अलग अवतार, अब फिल्म Hum Bhi Akele Tum Bhi Akele में लेस्बियन के रोल में दिखेंगी…
Bollywood: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जरीन खान अपनी अगली फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसमें वह लेस्बियन के रोल में नजर आएंगे। वह कई फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं लेकिन इस बार उनका अवतार बिल्कुल अलग होगा। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में जो कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड जीत चुकी है…
- सबको बताई जानी चाहिए कहानी
जरीन कहती हैं, ‘फिल्म दो लोगों की दोस्ती की कहानी है। लड़का गे और लड़की लेस्बियन है। कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जिनसे उनकी जिंदगी बदल जाती है। यह कहानी मेरे दिल के करीब है और इसे भारत के समाज में सभी को बताए जाने की जरूरत है। आजादी के बाद भी और सेक्शन 377 अप्रूव होने के बाद भी कुछ ऐसे परिवार हैं जहां आप अपने सेक्शुअल ओरिएंटेशन को कबूल नहीं कर सकते हो। इस तरह अभी भी कुछ जगहों पर पूरी तरह से आजादी नहीं है।
- जरीन ने चुना हटकर रोल
ऐक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिल्म कहीं भी उपदेश नहीं देती है बल्कि होमोसेक्शुऐलिटी के टॉपिक को मजेदार तरीके से पेश करती है। इसका प्रीमियर नवंबर 2019 में न्यूयॉर्क के मैनहैटेन में हुए साउथ एशियन इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है जहां इसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा जनवरी 2020 में फिल्म को राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया जहां इसने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ऐक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया।