Bollywood: अक्षय कुमार के कजिन भाई सचिन कुमार की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। बता दें कि अक्षय अपने भाई के बेहद करीब थे। जैसे ही उन्हें कजिन भाई की मौत की खबर मिली वे शॉक्ड रहे और घंटाभर में भाई के घर पहुंच गए थे। बता दें कि सचिन, अक्षय की बुआ का बेटा था। सचिन का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में काम कर चुके सचिन कुमार का शुक्रवार (15 मई) को निधन हुआ। उनके निधन की खबर से टीवी स्टार्स शॉक्ड हैं। सचिन के निधन की खबर को उनके दोस्त राकेश पॉल ने कंफर्म किया है।
बता दें कि दो दिन पहले यानी 13 मई को ही सचिन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। खबरों की मानें तो सचिन ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और पिछले कुछ समय से फोटोग्राफर के तौर पर काम कर रहे थे। इतना ही नहीं वे अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देते थे। राकेश ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘यह खबर देते हुए दुख हो रहा है लेकिन यह सच है। मैं आखिरी बार उसे नहीं देख पाया। जब मुझे यह जानकारी मिली तब तक उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा चुका था।’
सचिन अपने पेरेंट्स के मुंबई के ओबेरॉय स्प्रिंग्स में रहते थे। इस बिल्डिंग में विक्की कौशल, राजकुमार राव, चाहत खन्ना सहित कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स रहते हैं। कुछ दिनों पहले इस बिल्डिंग को बीएमसी ने सील कर दिया था क्योंकि यहां रहने वाली एक छोटी बच्ची को कोरोना हो गया था।
सचिन के दोस्त ने बताया कि वो सोने के लिए गया था और अगले दिन उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिससे उनके पेरेंट्स परेशान हो गए। उन्होंने दूसरी चाबी से जब दरवाजा खोला तो देखा कि सचिन मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था।
सचिन के निधन पर दुख व्यक्त हुए एक्टर विनीत रैना ने लिखा, ‘हैरान हूं। सचिन का कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ राइटर सलिल अरुण कुमार ने सचिन की फोटो शेयर करने हुए लिखा- ‘हमने साथ काम किया था और अब पता चला कि तुम नहीं रहे।’ चेतन हंसराज और सुरभि तिवारी ने भी दुख व्यक्त किया। सचिन आखिरी बार शो लज्जा में नेगेटिव रोल में नजर आए थे।