हरियाणा के शिक्षा बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर को फर्जी बताया है जिसमें तीन महीने की स्कूल फीस माफ करने का दावा किया गया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक, हरियाणा में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं तक के सभी बच्चों की कक्षाएं रोजाना दो घंटे ऑनलाइन चलेंगी और इनमें शामिल होने वाले छात्रों की तीन महीने की स्कूल फीस माफ होगी, इसलिए सभी विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवाएं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने ऐसे किसी भी दावे का ऐलान नहीं किया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं एवं सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि यह भ्रामक व झूठा प्रचार है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस झूठी व भ्रामक खबर को बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है। ना ही ऐसा कोई सर्कुलर जारी किया गया। ऐसी झूठी व भ्रामक खबर फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस विभाग को उचित कार्रवाई करने के बारे में लिखा है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी, अविभावक व शिक्षक वर्ग सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरों पर ध्यान न दें, बोर्ड द्वारा जब भी ऐसी कोई योजना तैयार की जाएगी तो उस बारे में बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट व मीडिया के माध्यम से सूचना दी जाएगी।