London: दुनिया में एक ऐसा भी जीव है जिसका खून लाल नहीं बल्कि नीले रंग का है और सबसे दिलचस्प बात तो यह कि इस जीव के एक लीटर नीले खून की कीमत 11 लाख रुपये है। नीले खून वाले इस जीव का नाम है हॉर्स शू जो एक दुर्लभ प्रजाति का केकड़ा है। यह दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक हैं और वो पृथ्वी पर कम से कम 45 करोड़ साल से हैं।
दवा कंपनियां इसके खून का इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में करती हैं। बताया जाता है कि हॉर्स शू केकड़े के खून का इस्तेमाल साल 1970 से वैज्ञानिक कर रहे हैं। वैज्ञानिक मेडिकल उपकरणों और दवाओं के जीवाणु रहित होने की जांच करते हैं इनमें आईवी और टीकाकरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेडिकल उपकरण शामिल हैं।