
नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। बिजली बिल को लेकर अब भाजपा सड़क पर उतर गई है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में बृहस्पतिवार को अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को कारोबारियों व आम उपभोक्ताओं को साथ लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की प्रत्येक 70 विधानसभा में प्रदर्शन किया.

इसी कड़ी में आदर्श नगर विधानसभा के अंतर्गत केवल पार्क स्थित बिजली दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौक पर केशव पूरम जिला अध्यक्ष रोशन कंसल, पूर्व आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी राज कुमार भाटिया, धीरपुर वार्ड निगम पार्षद नवीन त्यागी, आदर्श नगर निगम पार्षद गरिमा गुप्ता, धीरपुर मण्डल अध्यक्ष सुमित यादव, सराय मण्डल अध्यक्ष नितिन गोयल, जिला मंत्री अनुभव धीर, उमेश अग्रवाल, गोपाल मिश्रा, आशीष मल्होत्रा, जगदीप सिंह, प्रदीप राणा, सतबीर गुप्ता, श्वेता बत्रा, ओमप्रकाश शर्मा, किशन गुप्ता एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसके साथ ही सभी भाजपा कार्यकर्ताओं कोरोना महामारी में जारी दिशा निर्देश मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर पालन किया.
यह भी पढ़ें:- Tobacco Ban: दिल्ली में एक साल और बढ़ा गुटखा, पान मसाला और तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध
निगम पार्षद नवीन त्यागी ने कहा कि केजरीवाल सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है. दिल्ली की जनता कोरोना महामारी से अभी उभरने की कोशिश कर रही है. वहीं केजरीवाल सरकार बिजली के बिलों में सब्सिडी के नाम पर लोगों को लूट रही है.
धीरपुर मण्डल अध्यक्ष सुमित यादव ने कहा कि केजरीवाल सरकार बिजली कंपनी के साथ मिलकर दिल्ली की जनता को लूटने का काम कर रही है. फिक्स चार्ज और अन्य चार्ज के नाम पर दिल्ली वासियों के साथ केजरीवाल सरकार धोखा कर रही है.