BJP ने NPR पर कहा राहुल गाँधी है 2019 के सबसे बड़े झूठे

BJP ने NPR पर कहा राहुल गाँधी है 2019 के सबसे बड़े झूठे

RAHUL GANDHI

BJP के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने एनआरसी और एनपीआर केंद्र पर लगातार निशाना साधने वाले राहुल गांधी को साल 2019 का सबसे बड़ा झूठा करार दिया। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जनसंख्या रजिस्टर को टैक्स से जोड़ना बेतुका है, एनपीआर के जरिए गरीबों की मदद की जाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को साल के सबसे बड़े झूठे का अवॉर्ड दिया जा सकता है। राहुल गांधी ने कहा गरीबों पर दूसरे टैक्स का बोझ है एनपीआर,परकाश जावड़ेकर ने कहा राहुल गांधी 2019 के सबसे बड़े झूठे हैं , उनका जनसंख्या रजिस्टर को टैक्स से जुडे़ होने की बात कहना चौंकाने वाला है और एनपीआर के जरिए गरीबों की मदद की जाएगी।

2010 के एनपीआर पर परकाश जावड़ेकर का जवाब :

2010 में भी हुआ था NPR परकाश जावड़ेकर वास्तव में भ्रष्टाचार कांग्रेस की संस्कृति रही है, कांग्रेस में टूजी टैक्स, जयंती टैक्स, कोयला टैक्स और जीजा टैक्स आदि रहा है। 2010 में भी हुई थी जनगड़ना और एनपीआर, इस बार फिर से होने जा रहा है।केंद्रीय मंत्री ने कहा पीएम मोदी ने आधार को लागू किया और इससे डीबीटी आया व इससे लाभान्वितों के लिए योजना बनाने में मदद मिलती है। जावड़ेकर का कहना है की 9 लाख करोड़ रुपये सीधे जनता के खाते में गया तथा ग्रामीण लोगों को इससे फायदा हुआ। राजीव गांधी 100 रुपये में से 15 रुपया गरीब को मिलने की बात करते थे जबकि आज 100 के 100 रुपये ग्रामीण लोगो को मिलते हैं।

जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस का काम है अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा देना क्योंकि वे इसे वोट बैंक के रूप में देखते हैं। असम के पूर्व सांसद कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस का कल्चर क्या है ? साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस से हम मांग करते है कि झूठ बोलना बंद करें, देश गुमराह नहीं होगा तथा असम के पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने कर्जमाफी नहीं किया। राजस्थान में उनकी सरकार है, कोटा में पिछले एक महीने में 77 मौत हुई है राहुल गांधी को वहां जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और केरल ने 2010 में NPR का डाटा यूज किया था। उन्होंने इसका नोटिफिकेशन किया था और इसके लिए उनके अधिकारियों की ट्रेनिंग भी हो रही है, ऐसे में अगर वे इससे पीछे हटते हैं तो यह जनता के साथ धोखा और राजनीति है।

27/12/2019 शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्घाटन करने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे थे। राहुल गांधी ने कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से की गरीबों पर टैक्स एनआरसी और एनपीआर।

नोटबंदी को बताया टैक्स भी राहुल गाँधी :

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी भी गरीबों पर टैक्स की तरह थी नोटबंदी , इसे गरीबों पर हमला बताया और कहा कि अब गरीब पूछ रहे हैं कि हमें नौकरी कैसे मिलेगी। राहुलगांधी ने कहा कि पहले दुनिया कहती थी कि भारत और चीन समान गति से विकास कर रहे हैं , आज दुनिया भारत की हिंसा देख रही है।

बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था पर राहुल गाँधी के विचार :

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना नहीं चल सकती। उन्होंने कहा कि जब तक प्रत्येक भारतीय की आवाज को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में नहीं सुना जाता है, तब तक बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी ने कहा कि हर धर्म को, हर जाति को, आदिवासी, दलित और पिछड़ों को बगैर साथ लिए देश की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *