
रोहिणी, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते गरीब और शरणार्थियों के लिए भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ऐसे लोगों की सहायता के लिए अब तमाम लोग आगे आ रहे हैं। इसी के तहत दिल्ली भाजपा के उत्तर पश्चिम जिला उपाध्यक्ष सुनील मित्तल के नेतृत्व में रोहिणी में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों को राशन और खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर सुनील मित्तल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर दिल्ली में सभी जगह जरूरतमंद लोगों को दैनिक उपयोग की सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसी के तहत उनके नेतृत्व में भाजपा वोलेंटियर्स ने रोहिणी में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों के बीच पहुंचकर उन्हें राशन और खाने-पीने की सामग्री वितरित की।
इस मौके पर मदद पाने वाले शरणार्थियों ने मददगारों का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की रोकथाम के लिए जो लक्ष्मण रेखा खींचीं है वे उससे बाहर नहीं जाएंगे। उन्हें खाने की परेशानी तो हो रही है, लेकिन ऐसे कुछ लोग आकर उनकी मदद कर रहे हैं।