भाजपा और आप ने किया अपना उल्लू सीधा: महरोलिया

भाजपा और आप ने किया अपना उल्लू सीधा: महरोलिया

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार : सदर विधानसभा के शास्त्री नगर वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष आनन्द शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रभारी सुरेन्द्र महरोलिया ने कहा कि अब संगठन में जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज नहीं किया जाऐगा और टिकट की लडाई में क्षेत्रीय व जमीनी कार्यकर्ताओं को ही तबज्जो दी जायेगी।

साथ ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली भाजपा को लेकर प्रभारी सुरेंद्र महरोलिया ने आरोप लगाए है कि ये दोनों पार्टियां अपना उल्लू सीधा कर रही है और दिल्ली की जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है।

बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल, सदर जिला के अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, पूर्व विधायक राजेश जैन आदि ने शिरकत की। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने अपने विचार रखे।