दिल्ली की जनता और कर्मचारियों को मूर्ख बना रहे हैं बीजेपी और आप नेताः मुकेश गोयल

  •  वेतन दिलाने के बजाय एक दूसरे के खिलाफ धरना की राजनीति कर रहे बीजेपी-आपः मुकेश गोयल

BJP and AAP leaders are fooling the people and employees of Delhi: Mukesh Goyal

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता और वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार की सत्ता में बैठे आम आदमी पार्टी और नगर निगम की सत्ता में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेता दिल्ली की जनता और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को मिलकर मूर्ख बना रहे हैं. दोनों पार्टियां कर्मचारियों के वेतन का मसला सुलझाने के बजाय एक दूसरे के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें:- नॉर्थ एमसीडी: आप नेताओं द्वारा दवा खरीद में लगाए गए आरोपों का सच

मुकेश गोयल ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन की चिंता दोनों में से किसी को नहीं है. आप की दिल्ली सरकार और बीजेपी के नगर निगम दोनों पर वेतन देने की जिम्मेदारी है. लेकिन वेतन की समस्या सुलझाने के प्रयास करने के बजाय सोमवार को एक पार्टी ने दिल्ली सचिवालय तो दूसरी पार्टी ने सिविक सेंटर पर धरना दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही दलों ने धरने पर बैठे कर्मचारियों को अपने प्रदर्शन में शामिल करने की कोशिश की. लेकिन अपनी मेहनत की सेलरी मांग रहे कर्मचारी वेतन की राजनीति कर रहे बीजेपी और आप के साथ खड़े नहीं हुए.

यह भी पढ़ें:- उत्तरी निगम 14 सितंबर से नए फैक्ट्री लाइसेंस व पुराने लाइसेंस रिन्युवल के लिए निगम के सभी वार्ड में लगेंगे कैंप – योगेश वर्मा

कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि दोनों पार्टियां चाहें तो वेतन की समस्या का समाधान 5 मिनट में निकाला जा सकता है. उन्होंने उत्तरी दिल्ली के महापौर और दिल्ली के मुख्यमंत्री से मांग की कि निगम के कर्मचारियों की आर्थिक हालत बहुत ज्यादा दयनीय हो गई है. अतः दोनों एक साथ बैठकर तुरंत समस्या का समाधान निकालें. दोनों पार्टियां जनता को मूर्ख बनाना बंद करें और कर्मचारियों का वेतन तुरंत दिया जाए.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के तीनों निगमों के पार्षदों नें दिल्ली सरकार के खिलाफ निगम का फंड नहीं देने के लिए निकाला मार्च

मुकेश गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली में डेंगू और कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में यदि नगर निगम के कर्मचारी पूरी तरह से हड़ताल पर चले गए तो दिल्ली की हालत और भी ज्यादा खराब हो जाएगी. अतः आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही राजनीति को छोड़कर नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन तुरंत जारी कराएं.