Billy Elish : मियामी में हुए इस शो में ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर ने अपनी शर्ट उतारी और कहा, ‘अगर मैं कंफर्टेबल कपड़े पहनती हूं तो मैं महिला नहीं हूं। अगर मैं कपड़े उतारती हूं तो मेरा कैरेक्टर ठीक नहीं है।
ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली लोकप्रिय सिंगर बिली एलिश ने हाल ही में बॉडी शेमिंग के खिलाफ प्रोटेस्ट दर्ज कराया है। उन्होंने अमेरिका में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट में अपने सभी कपड़े उतारे और फैंस को पावरफुल संदेश दिया। बीबीसी के मुताबिक, मियामी में हुए इस शो में सिंगर ने अपनी शर्ट उतारी और कहा, ‘अगर मैं कंफर्टेबल कपड़े पहनती हूं तो मैं महिला नहीं हूं। अगर मैं कपड़े उतारती हूं तो मेरा कैरेक्टर ठीक नहीं है। आपने मेरी बॉडी को कभी देखा नहीं है, इसके बावजूद लोग जज करेंगे। आखिर क्यों ?’
http://l1e.d8f.myftpupload.com/login-activity-if-you-use-facebook-insta-and-whatsapp-know-who-is-running-your-account/
उन्होंने आगे कहा कि ‘आपके पास मेरी राय को लेकर भी कोई ना कोई राय है। मेरे म्यूजिक को लेकर, मेरे कपड़ों को लेकर, मेरी बॉडी को लेकर। मैं जो पहनती हूं, उसे लोग नापसंद करते हैं। कुछ लोग तारीफ करते हैं। कुछ लोग इस बात को लेकर दूसरो को शेम करते हैं। कुछ लोग मुझे शेम करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे हमेशा देखा जा रहा है। तो आपकी जजमेंट, आपकी मेरे लिए बयानबाजी, अगर मैं उन्हें लेकर गंभीर होती तो मैं कभी आगे नहीं बढ़ पाती।’
https://www.instagram.com/tv/B9iVY7Dpqdc/?utm_source=ig_embed
मैं ज्यादा कपड़े पहन लूं, तो इससे क्या साबित होता है?
Billy Elish : उन्होंने आगे कहा कि क्या आप चाहते हैं कि मैं थोड़ी लंबी होती ? थोड़ी पतली? क्या आप चाहते हैं कि मैं चुप हो जाऊं? क्या मेरे कंधे आपको परेशान कर रहे हैं? मेरा पेट? मेरी कमर? हम लोगों के साइज को देखकर उनके बारे में राय बनाते हैं। हम उन्हें देखकर फैसला करते हैं कि सामने वाले का क्या स्तर है। अगर मैं ज्यादा कपड़े पहन लूं, तो इससे क्या साबित होता है? क्या मेरी वैल्यू केवल आपके ओपिनियन पर निर्भर करती है? क्या मेरे बारे में मेरी खुद की राय मेरी जिम्मेदारी नहीं है?
https://www.instagram.com/p/B9lmS6yJquD/?utm_source=ig_embed
ग्रैमी अवॉर्ड्स में इतिहास रच चुकी हैं सिंगर
गौरतलब है कि बिली सबसे कम उम्र की सिंगर हैं जिन्होंने जेम्स बॉन्ड फिल्म के थीम सॉन्ग को परफॉर्म किया है। ये सॉन्ग उन्होंने जेम्स बॉन्ड की आने वाली फिल्म No Time to Die के लिए बनाया है। इसके अलावा बिली दुनिया की सबसे यंग सिंगर हैं जिन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स की चार मेजर कैटेगिरी में अवॉर्ड्स हासिल किए हैं। ऐसा करने वाली वे दूसरी आर्टिस्ट हैं। बिली ने एक ही साल में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, रिकॉर्ड ऑफ दि इयर, सॉन्ग ऑफ दि इयर और एल्बम ऑफ दि इयर कैटेगिरी में ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
https://www.instagram.com/p/B71fy-BFAHg/?utm_source=ig_embed
18 साल की सिंगर अक्सर अपनी परफॉर्मेंस के दौरान काफी ढीले ढाले और कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करती हैं क्योंकि वे एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वे छोटे कपड़ों में सहज महसूस नहीं करती हैं। एडल्ट होने से पहले बिली बॉडी डिस्मॉर्फिया के साथ अपने संघर्ष को साझा कर चुकी है। इस साइकोलॉजिकल बीमारी में इंसान अपने लुक्स से असंतुष्ट रहता है और इसके चलते भारी तनाव भी झेलना पड़ सकता है।