Bijbehra of Jammu and Kashmir : सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को घेर लिया और देर तक चली फायरिंग में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए।
मारे गए लोगों में से एक आतंकी स्थानीय कमांडर आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद बरामद
Bijbehra of Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार आधी रात को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई जिसमें लश्कर के 2 आतंकी ढेर हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया गया है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/fatf-pakistan-could-not-manage-to-get-out-of-gray-list/
राज्य पुलिस के अनुसार, उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया।
दोनों पक्षों की ओर से हुए एनकाउंटर सुरक्षा बलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि कि गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान हुई फायरिंग में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए।
मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं और फिलहाल उनकी पहचान सुनिश्चित कराई जा रही है। मारे गए लोगों में से एक की पहचान स्थानीय कमांडर फुरकान के रूप में हुई है।