Bihar: बिहार की राजधानी में पटना सिटी के अगमकुआं स्थित RMRI में 25 मार्च को कोरोना के संदिग्ध 90 मरीजों की जांच की गई. इसमें मुंगेर के रहने वाले दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है.
इसमें 35 वर्षीय महिला और 12 वर्षीय किशोर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सभी के ब्लड सैंपल्स मुंगेर से जांच के लिए भेजा गया था. इसके बाद उसकी जांच की गई तो तकरीबन 90 लोगों में से 2 के अंदर कोरोना पॉजिटिव मामले आए.
दोनों मृतक मो. सैफ अली के पड़ोसी बताये जा रहे हैं. RMRI निदेशक पी. दास ने इस बात की पुष्टि की है.
बिहार (Bihar) में अब इसी के साथ कुल 7 मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से एक की मौत हो गई है. कतर से स्वदेश लौटे मो. सैफ की पटना एम्स में भर्ती किए जाने के बाद इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई थी. अब उसी मृतक के दो पड़ोसियों के अंदर में जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.