बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘बीपीआरपी’

बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘बीपीआरपी’

  • भारतीय पंचायती राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन का ऐलान
  • सभी 243 विधानसभा सीटों पर उतारे जाएंगे प्रत्याशी, खोज शुरू की

'BPRP' to contest all seats in Bihar

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी के चलते भले ही देशभर में लॉकडाउन है, लेकिन बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी के तहत नई राजनीतिक पार्टी ‘भारतीय पंचायती राज पार्टी’ (बीपीआरपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्याशियों की खोज शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:- UD & HD Bihar Recruitment: बिहार सरकार ने इन 163 पदों पर निकाली भर्तियां, यहां करे आवेदन

राजीव कुमार रंजन ने बताया कि उन्होंने बिहार के जन-जन की पुकार और समस्त जनता जनार्दन की बदलाव की मांग को देखते हुए बिहार की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा। बिहार की जनता जिस उम्मीदवार को सबसे अधिक मतों के आशीर्वाद से जिताकर विधानसभा भेजेगी, पार्टी उसे ही मुख्यमंत्री बनाएगी।

ऐसा ऐतिहासिक फैसला आज तक किसी पार्टी ने नहीं किया। स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा फैसला करने वाली बीपीआरपी संभवतः ऐसी पहली पार्टी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की दशा और दिशा बदलने के लिए बीपीआरपी अपना पहला चुनावी बिगुल बिहार विधानसभा चुनाव से ही बजाएगी। इसके बाद अपना विज़न और मिशन बताने के लिए पार्टी पूरे देश में सभी निकायों से चुनाव लड़ेगी और जन-जन की आवाज़ बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *