
Entertainment: भारत चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत के 20 सैनिकों की शहादत को लेकर भारत के लोगों के लोगों में काफी गुस्सा है. इसके जवाब में भारत ने चीन से बदला लेने और हर तरह से सबक सिखाने की ठान ली है. चीन को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान पहुंचाने के लिए भारत ने चीन के 59 एप्प पर बैन लगा दिया है. इन 59 एप्प में टिकटॉक (Tik-Tok) भी शामिल है. इस एप के बैन होने पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ जाहिर की है. डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने भी TikTok बैन करने पर अपना का बयान दिया है.
सरकार के इस फैसले का लोग जमकर स्वागत कर रहे हैं, वहीं कई Tik-Tok स्टार और फैंस तो इसके बैन होने पर नाराज भी है. इस बीच डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने भी सरकार के इस फैसले का सराहना की है. सपना ने अपने बयान में कहा है कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है. सपना खुद भी Tik-Tok पर वीडियो बनाती थी. Tik-Tok पर सपना के लाखों फैंस और फॉलोवर्स थे.
https://www.instagram.com/p/CCDxXdFFmyT/?utm_source=ig_web_copy_link
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए कहा है, सरकार ने Tiktok के साथ 59 एप को बैन कर दिया है. मैं सरकार के इस फैसले की पूर्णता सराहना करती हूं. ये बहुत ही अच्छा फैसला है, जो इस फैसले का विरोध कर रहे हैं मैं उनको समझाना चाहती हूं.
हम चीन की एप्प इस्तेमासल करने से उनको उस एप्प का पैसा मिलता है. हमारे देश पर उसी पैसे का ये लोग गलत इस्तेमाल करते हैं. ये गलत बात है आपको सरकार का साथ देना चाहिए. इस फैसले की सराहना करनी चाहिए. और लद्दाख की सीमा पर खड़े हमारे फौजी भाइयों का मैं हाथ जोड़कर धन्यवाद करती हूं. जय हिंद जय भारत.