Big Boss 13: विजेता का नाम आज सामने आने वाला है।

Big Boss 13: विजेता का नाम आज सामने आने वाला है।

Big Boss 13
Big Boss 13

सत्यकेतन समाचार (अभिषेक सिसोदिया): बिग बॉस 13 (Big Boss 13) के विजेता का नाम आज सामने आने वाला है, आज बिग बॉस का आखरी दिन आज करोड़ो लोगो को जिसका इंतेज़ार था वो दिन है। बिग बॉस (Big Boss 13) के चार सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, रश्मि देशाई और शहनाज़ गिल में से कौन होगा बिग बॉस 13 (Big Boss 13) की ट्रॉफी और 1 करोड़ इनाम का हकदार शनिवार की रात को होगा इंतज़ार ख़तम और पता चलेगा कि कौन होगा विजेता।

Rashmi desai
Rashmi desai

टीवी की पॉपुलर बहू रश्मि देसाई पहले पड़ाव के बाद शो से एविक्ट हो गई थीं। फिर उन्होंने शो में कमबैक किया और आज टॉप-4 में बनी हुई हैं। फैनक्लब की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मि सीजन 13 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। उन्हें 2।50 करोड़ फीस दी जा रही है।

Sidharth shukla
Sidharth shukla

Bigg Boss 13 Finale: जब अर्जुन कपूर से भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला, फिनाले से पहले वायरल हुआ Video

दूसरे नंबर पर हैं सिद्धार्थ शुक्ला। सिद्धार्थ भी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। एक्टर के पास तगड़ा फैंडम है। सिद्धार्थ को रश्मि से कम अमाउंट दिया जा रहा है। उन्हें शो के लिए 2।10 करोड़ रकम मिल रही है।

Paras chhabra
Paras chhabra

संस्कारी प्लेबॉय पारस छाबड़ा ने कई रियलिटी शोज में काम किया है। पारस टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। बिग बॉस के लिए उन्हें 70 लाख फीस मिल रही है। खबर है कि उन्होंने बिग बॉस के ऑफर को एक्सेप्ट करते हुए 10 लाख रुपये लिए और शो से बाहर हो गए हैं।

Shehnaz gill
Shehnaz gill

सिंगर शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी पहले सिर्फ पंजाब तक ही सीमित थी। लेकिन बिग बॉस के प्लेटफॉर्म ने शहनाज को स्टार बना दिया है। शहनाज को बिग बॉस के लिए 56 लाख फीस मिलने की खबरें हैं।

Arti singh
Arti singh

आरती सिंह कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं। वे सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। लेकिन आरती को अभी तक वो सफलता हासिल नहीं हुई है जो उनके मामा गोविंदा और भाई कृष्णा अभिषेक को मिली है। बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए आरती सिंह को 60-65 लाख फीस मिलने के कयास हैं। आरती सिंह का नाम भी ग्रैंड फिनाले के फाइनल कंटेस्टेंट्स से बाहर हो चुका है।

Asim riaz
Asim riaz

सबसे कम फीस आसिम रियाज को मिल रही है। रिपोर्ट्स हैं कि आसिम को 35 लाख ऑफर किए गए हैं। पेशे से मॉडल आसिम को पहले कोई नहीं जानता था। लेकिन बिग बॉस में बिताए 4 महीनों ने उन्हें स्टार बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *