
सत्यकेतन समाचार (अभिषेक सिसोदिया): बिग बॉस 13 (Big Boss 13) के विजेता का नाम आज सामने आने वाला है, आज बिग बॉस का आखरी दिन आज करोड़ो लोगो को जिसका इंतेज़ार था वो दिन है। बिग बॉस (Big Boss 13) के चार सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, रश्मि देशाई और शहनाज़ गिल में से कौन होगा बिग बॉस 13 (Big Boss 13) की ट्रॉफी और 1 करोड़ इनाम का हकदार शनिवार की रात को होगा इंतज़ार ख़तम और पता चलेगा कि कौन होगा विजेता।

टीवी की पॉपुलर बहू रश्मि देसाई पहले पड़ाव के बाद शो से एविक्ट हो गई थीं। फिर उन्होंने शो में कमबैक किया और आज टॉप-4 में बनी हुई हैं। फैनक्लब की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मि सीजन 13 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। उन्हें 2।50 करोड़ फीस दी जा रही है।

Bigg Boss 13 Finale: जब अर्जुन कपूर से भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला, फिनाले से पहले वायरल हुआ Video
दूसरे नंबर पर हैं सिद्धार्थ शुक्ला। सिद्धार्थ भी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। एक्टर के पास तगड़ा फैंडम है। सिद्धार्थ को रश्मि से कम अमाउंट दिया जा रहा है। उन्हें शो के लिए 2।10 करोड़ रकम मिल रही है।

संस्कारी प्लेबॉय पारस छाबड़ा ने कई रियलिटी शोज में काम किया है। पारस टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। बिग बॉस के लिए उन्हें 70 लाख फीस मिल रही है। खबर है कि उन्होंने बिग बॉस के ऑफर को एक्सेप्ट करते हुए 10 लाख रुपये लिए और शो से बाहर हो गए हैं।

सिंगर शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी पहले सिर्फ पंजाब तक ही सीमित थी। लेकिन बिग बॉस के प्लेटफॉर्म ने शहनाज को स्टार बना दिया है। शहनाज को बिग बॉस के लिए 56 लाख फीस मिलने की खबरें हैं।

आरती सिंह कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं। वे सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। लेकिन आरती को अभी तक वो सफलता हासिल नहीं हुई है जो उनके मामा गोविंदा और भाई कृष्णा अभिषेक को मिली है। बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए आरती सिंह को 60-65 लाख फीस मिलने के कयास हैं। आरती सिंह का नाम भी ग्रैंड फिनाले के फाइनल कंटेस्टेंट्स से बाहर हो चुका है।

सबसे कम फीस आसिम रियाज को मिल रही है। रिपोर्ट्स हैं कि आसिम को 35 लाख ऑफर किए गए हैं। पेशे से मॉडल आसिम को पहले कोई नहीं जानता था। लेकिन बिग बॉस में बिताए 4 महीनों ने उन्हें स्टार बना दिया है।