Bhojpuri Song, Dil Ke Kewadi Viral Song: भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर और सिंगक खेसारी लाल यादव का लॉकडाउन के बीच एक गाना रिलीज हुआ है. खेसारी लाल का गाना रिलीज होते ही एक दिन के अंदर सोशल मिडिया पर छा गया. खेसाली लाल के इस गाने का नाम ‘दिल के केवाड़ी’ (Dil Ke Kewadi) है. खेसाली लाल के इस गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहें हैं.
प्यारेलाल यादव ने इस गाने को लिखा है और रजनीश मिश्रा ने संगीत दिया है. यह गाना रिलीज होते कुछ ही घंटों के अंदर ही लाखों बार देखा जा चुका है. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगा रखना-3’ का है. इस फिल्म के सभी गाने खेसारी लाल यादव ने गाए हैं. सभी गाने रिलीज के साथ ही तहलका मचा चुके हैं.
खेसारी लाल की फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना-3’ का एक और गाना ‘चुम्मा हवे कि हवे बाम’ भी हिट हो चुका है. इसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को लोखों लोग देख चुके हैं.