भीम आर्मी का भारत बंद : समर्थन में कई दल, बिहार-यूपी में अलर्ट

भीम आर्मी का भारत बंद : समर्थन में कई दल, बिहार-यूपी में अलर्ट

भीम आर्मी का भारत बंद : समर्थन में कई दल, बिहार-यूपी में अलर्ट

बदर अली नजरबंद, हिरासत में तीन युवक

भीम आर्मी का भारत बंद के एलान के इनपुट पर पुलिस प्रशासन ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेरठ के कमिश्नरी पार्क से पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं बदर अली को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। गौरतलब है कि 30 जून 2019 को शांति मार्च के जुलूस में बदल अली जेल गया था। उधर भीम आर्मी के बंद के एलान को देखते हुए आंबेडकर चौक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसएसपी अजय साहनी ने शनिवार को सभी थानेदारों को निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में भीड़ सड़क पर उतरी तो थानेदार निलंबित किए जाएंगे। सीओ भी जिम्मेदार होंगे। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है। रविवार सुबह पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैगमार्च निकाला।

भीम आर्मी का भारत बंद : समर्थन में कई दल, बिहार-यूपी में अलर्ट

भीम आर्मी का भारत बंद : बिहार में बंद का असर

भारत बंद का असर बिहार के कई जिलों में दिखना शुरू हो गया है। दरभंगा में भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी है वहीं बेगूसराय में भी असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि बिहार में बंद का राजद, भाकपा (माले) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है।

भीम आर्मी का भारत बंद : किसी भी अप्रिय घटना से बचें: चंद्रशेखर आजाद

चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि 23 फरवरी के भारत बंद में सहयोग करें। जय भीम। मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं। किसी भी अप्रिय घटना से बचें। भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं।’

भीम आर्मी का भारत बंद : समर्थन में कई दल, बिहार-यूपी में अलर्ट

भीम आर्मी का भारत बंद : बंद को मिला बिहार की विपक्षी पार्टियों का साथ

चंद्रखेखर आजाद द्वारा बुलाए गए भारत बंद का विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है। यह बंद सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ है जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकारी नौकरियों और पदोन्नति में कोटा देने के लिए बाध्य नहीं हैं। इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और दलितों की पिटाई को लेकर भी बंद बुलाया गया है। वहीं बिहार में भी बंद के मद्देनजर हाई अलर्ट है।

मेरठ जोन में हाई अलर्ट

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि हम स्थिति पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट को एक-दूसरे से साझा किया जा रहा है। फिलहाल मिले इनपुट के अनुसार भारत बंद का पश्चिमी यूपी में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। दो अप्रैल को हुई हिंसा के तहत सावधानी बरती जा रही हैं। कुमार ने कहा, ‘दो साल पहले दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान सोशल मीडिया की वजह से हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, हम निश्चित रूप से हाई अलर्ट पर हैं और हमारी नजर संभावित उपद्रवियों पर है। सोशल मीडिया पर खासतौर से नजर रखी जा रही है।’

भीम आर्मी का भारत बंद : समर्थन में कई दल, बिहार-यूपी में अलर्ट

भीम आर्मी का भारत बंद: कई दलों का समर्थन, बिहार-यूपी में अलर्ट

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी को भारत बंद का एलान किया हुआ है। जिस के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है। दो अप्रैल, 2018 को जहां-जहां हिंसा हुई थी, वहां पुलिसबलों को तैनात किया जाएगा। शनिवार को एसएसपी ने वायरलैस के जरिए संदेश दिया कि जिस क्षेत्र से भीड़ आई, वहां के थानेदार को निलंबित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *