Bharti Singh: हस्सी के ठहाके लगवाने वाली भारती को जन्मदिन मुबारक

Bharti Singh: हस्सी के ठहाके लगवाने वाली भारती को जन्मदिन मुबारक

Bharti Singh: Happy birthday to Bharti, who laughed Hassi
photo source: google

Bharti Singh सत्यकेतन समाचार : भारती सिंह एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन व अभिनेत्री हैं। वह दर्शकों के बीच ‘लल्ली’ के नाम से बेहद प्रख्यात हैं। इसके अलावा वह ‘द कपिल शर्मा शो’ की टिल्‍ली यादव के नाम से भी जानी जाती हैं।

Bharti Singh का जन्म 

भारती का जन्म 3 जुलाई 1986 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। जब वह काफी छोटी थी, तभी उनके पिता की मृत्यु हो गयी थी। पिता की मौत के बाद भारती की माँ ने ही उनका लालन-पालन किया है। उनकी माँ का नाम कमला है। भारती ने साल 2017 में लेखक हर्ष लिम्‍बचिया से शादी की है।

Bharti Singh की शिक्षा 

भारती ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अमृतसर से ही संपन्न की है। भारती के पास इतिहास में मानक डिग्री भी है। वह सिर्फ एक अच्छी कॉमेडियन ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर की शूटर भी रह चुकी हैं। उन्हें उनकी शूटिंग में गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है।

Harbhajan Singh: हैप्पी बर्थडे भज्जी

Bharti Singh का करियर

भारती ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलन्ज से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सारे कॉमेडी शोज़ में काम किया किया जिनमे कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी सर्कस की और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शो शामिल हैं। वह सिर्फ अच्छी कॉमेडियन ही नहीं बल्कि अच्छी डांसर हैं। इसकी झलक उन्होंने डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो झकल दिखला जा में दिखा चुकी हैं।

भारती रियलिटी शोज़ के अलावा बॉलीवुड फिल्‍मों में भी अपने जलवे दिखा चुकी हैं।
भाटी ने 2011 में फिल्म एक नूर और यमले जट यमले जो की पंजाबी फिल्मस है उसमे अभिनय किआ था। तथा 2012 में खिलाड़ी 786 में अपने अभिनय का प्रदर्शन किआ। तथा 2013 में जट एण्ड जूलियट 2 जो की पंजाबी फिल्म है उसमे भी काम किआ। तथा 2013 में ही रंगन स्टाइल जो की एक कन्नड़ फिल्म है उसमे भी अभिनय किआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *