- भारत बॉन्ड ETF में निवेश की खत्म हुई डेडलाइन
- 1.7 गुना बोलियों के साथ बंद हुआ भारत बॉन्ड ETF
नयी दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: 24 दिसंबर (भाषा) देश के पहले कॉरपोरेट बॉन्ड ईटीएफ ‘ भारत बॉन्ड ईटीएफ ‘ ने अपनी पहली पेशकश से 12,400 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई। यह पेशकश 12 दिसंबर को शुरू हुई थी। इस राशि का उपयोग सार्वजनिक कंपनियों के पूंजी व्यय में होगा। भारत बॉन्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) का मूल आकार 7,000 करोड़ रुपये था। दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडे ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा है , ” भारत बॉन्ड ईटीएफ को विभिन्न खंड के निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ईटीएफ के दोनों परिपक्वता अवधि को अधिक अभिदान (12,400 करोड़ रुपये) मिला। इस पेशकश में करीब 55,000 खुदरा निवेशकों ने भाग लिया। ” एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के ट्रिपल – ए रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश करेगा।