नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। आदर्श नगर विधानसभा के धीरपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष सुमित यादव ने अपने युवा कार्यकर्ताओं के साथ अपने मंडल में अरविन्द केजरीवाल के पोस्टर फाड़े। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि काम तो कुछ करना नहीं है इनको बस पोस्टर के माध्यम से दिल्ली की भोली-भाली जनता को गुमराह करना है।
इनके द्वारा आजकल लगभग सभी अखबारों में कई-कई पेज के विज्ञापन होते है जिसमे इनके द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है कि हमने दिल्ली में प्रदूषण कम किया है। केजरीवाल जरा बताए की उन्होंने किस प्रकार से दिल्ली में प्रदूषण कम किया है। असल सच तो ये है कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए जैसे ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरीफ़ेरल जिससे दिल्ली में बड़े ट्रकों की एंट्री बंद हुई। कोर्ट द्वारा जनरेटर बैन करवाना, लगभग सभी कंस्ट्रक्शन साईट पर रोक लगना ये सभी कदम केंद्र सरकार, एनजीटी और माननीय कोर्ट द्वारा उठाया गया है जिसके कारण दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ है।
प्रदूषण को कम करने के लिए इसने दो बार ओड-ईवन शुरू किया जो बुरी तरह विफल रहा और सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए बर्बाद किए। अखबार में इनके द्वारा जो झूठा विज्ञापन दिया जा रहा है उसका पैसा अगर इनके खुद के जेब से जा रहा होता तो पता चलता क्योंकि वो पैसा सरकारी खजाने से जा रहा है। मैं अरविंद केजरीवाल को ख़बरदार करता हूँ कि अगर खुद से कोई काम नही करवा रहे है तो इसका झूठा क्रेडिट न लें। मैं अपने मंडल में इनका एक भी झूठा पोस्टर नही रहने दूंगा ओर इनकी गलत नीतियों का विरोध करता रहूंगा।