Bhajanpura Caa Protest Live: हेड कॉन्स्टेबल के बाद एक शख्स ने भी गंवाई जान

Bhajanpura Caa Protest Live: हेड कॉन्स्टेबल के बाद एक शख्स ने भी गंवाई जान

Bhajanpura Caa Protest Live

Bhajanpura Caa Protest Live : दिल्ली के भजनपुरा और जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठे लोग सोमवार को हिंसक हो गए। जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों और घरों में आग लगा दी।

वहीं भजनपुरा में हिंसक भीड़ ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी। इस हिंसा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल ने लोगों से संयम बरतने की सलाह दी है। वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगा दी है। इस हिंसक प्रदर्शन में गोकुलपुरी एसीपी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई है।

Bhajanpura Caa Protest Live

  • हेड कॉन्स्टेबल के जान गंवाने के बाद एक शख्स ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या दो पहुंच गई है।
  • राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है। इसकी निंदा की जानी चाहिए। शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। मैं दिल्ली के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे उकसावे में नहीं आएं और संयम, करुणा और समझ दिखाएं।’
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा पर ज्वाइंट पुलिस कमिशनर (पूर्व रेंज) आलोक कुमार ने कहा है कि जाफराबाद, सीलमपुर, मौजपुर, गौतमपुरी, भजनपुरी. चांद बाग, मुस्तफाबाद, वजीराबाद, शिव विहार जैसे क्षेत्रों में अशांति की संभावना है।
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर हैं, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति नियंत्रण में हैं।
  • दिल्ली में हिंसा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव, शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया है।
  • शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए है। पटपड़गंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि दिल्ली पुलिस और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित करें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनी रहे। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संयम बरतने का आग्रह करता हूं।
  • दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें। हिंसा में सबका नुक़सान है। हिंसा की आग सबको ऐसा नुक़सान पहुंचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती।
  • दिल्ली के भजनपुरा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप पर आग लगा दी है।
  • हिंसक प्रदर्शन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से गुहार लगाई है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति और सद्भाव में गड़बड़ी के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर है। मैं एलजी और केंद्रीय गृहमंत्री से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं।’
  • सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दिल्ली के जाफराबाद में 10 से ज्यादा गाड़ियों में लगाई आग। एक पुलिसकर्मी की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *