Anil Kapoor के लिए वर्दी बनी सिरदर्दी, वायुसेना ने वीडियो हटाने की हिदायत

Anil Kapoor के लिए वर्दी बनी सिरदर्दी, वायुसेना ने वीडियो हटाने की हिदायत

AK vs AK: बॉलिवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के आगामी प्रोजेक्ट ‘AK vs AK’ को लेकर वायुसेना ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस प्रोजेक्ट में अनिल कपूर को वायुसेना की ड्रेस में दिखाया गया है और वह डांस कर रहे हैं. इसके अलावा उनके कुछ डायलॉग्स भी इस ड्रेस में दिखाए गए हैं. वायुसेना ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है, वीडियो में वायुसेना की यूनिफॉर्म को गलत ढंग से पेश किया गया है और जो भाषा इस्तेमाल की गई है, वह भी सही नहीं है. यह वीडियो भारतीय सेनाओं में तैनात सैनिकों के व्यवहार के अनुकूल नहीं है. इससे संबंधित दृश्य को हटाया जाना चाहिए.

बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अनिल कुमार का एक प्रोजेक्ट आने वाला है. इसका नाम ‘AK vs AK’ है. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें अनिल कपूर एक वायुसेना अधिकारी की वर्दी पहने हुए नज़र आ रहे हैं. सीन में अनिल कपूर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ हैं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इस वीडियो को ही शेयर करते हुए वायुसेना ने ट्वीट किया है. वायुसेना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इसमें वायुसेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है और भाषा भी सही नहीं है. इन दृश्य को हटाना चाहिए. अनिल कपूर ने बुधवार को ही इस प्रोजेक्ट का पोस्टर इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है.