नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आज भारत में तकनीकी उन्नति इतनी हो चुकी है कि, लोग महज़ एक QR कोड स्कैन कर पैसे एक जगह से दूसरी जगह भेज देते हैं. लेकिन, इसका नुक्सान यह हो रहा है कि हैकर्स बड़ी ही संजीदगी से लोगों के अकाउंट्स खाली कर के फरार हो जाते हैं और खाताधारक को कानों कान ख़बर नहीं होती। ऐसे ही एक मामले को देखते हुए, SBI बैंक ने एक नई गाइडलाइन जारी की है.
दरअसल, आज कल लोगों के मोबाइल फ़ोन्स पे किसी जाने या अनजाने नंबर से QR कोड भेज दिया जा रहा है. जैसे ही रिसीवर उसपर क्लिक करता है, उसके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. इस QR कोड स्कैम को मद्देनज़र रखते हुए, SBI बैंक ने अपने खाताधारकों को सचेत करते हुए इस स्कैम से बचने का एक जरिया साँझा किया है.
SBI बैंक की चेतावनी
असल में SBI बैंक ने अपने ग्राहकों को समझाते हुए कहा है कि , ” QR कोड स्कैन न करें और ऐसे स्कैमों से बचें रहें। ऐसे QR कोड स्कैन करने से आपको किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं मिलती है. इसलिए जब तक आप स्वम भुगतान करने के लिए तैयार न हो, तब किसी द्वारा भेजे गए QR कोड को स्कैन न करें।”
बता दें, SBI बैंक ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जारी की है.