IPL 2020: कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की जानकारी दी, जिससे अप्रैल-मई में लीग के कराए जाने की संभावना नहीं बची है। अभी तक इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन समझा जाता है कि बीसीसीआई ने आठों फ्रेंचाइजी और प्रसारकों समेत सभी संबंधित पक्षों को सूचित कर दिया है कि लीग स्थगित की जा रही है, रद्द नहीं।
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ”बीसीसीआई ने हमें सूचित किया है कि आईपीएल अभी स्थगित किया जा रहा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि साल के आखिर में इसके लिए कोई विंडो निकल आएगी।
कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे। लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा होने के बाद अब अप्रैल मई में आईपीएल कराने का सवाल ही नहीं उठता।
आईपीएल को 29 मार्च को शुरू होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद बीसीसीआई को आईपीएल को लेकर फैसला करना है कि इसे कब तक स्थगित किया जाए। बीसीसीआई के पास एक विकल्प यह है कि यदि आईसीसी टी-20 विश्वकप (18 अक्टूबर से 15 नवंबर) को स्थगित करती है तो वह आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में करा सकता है।
टूर्नामेंटों को दर्शकों के बिना कराने को लेकर भी चर्चा है। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से आईपीएल फिलहाल टाला जाएगा, लेकिन आगे भी हालात ऐसे नहीं होंगे कि इसका आयोजन कराया जा सके। भारत में मानसून सीजन एक जून से 3० सितंबर तक होता है। मानसून को देखते हुए जून से मध्य अक्टूबर तक आईपीएल का भारत में होना लगभग नामुमकिन है। 18 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। यह मध्य नवंबर तक चलेगा। बीसीसीआई को आईपीएल के लिए नई विंडो खोजनी होगी। फिर भी दिसंबर से पहले आईपीएल होना संभव नहीं लगता है।