
बालिका से रेप के बाद हत्या 32 वर्षीय आरोपी ने कबूला गुनाह
Barabanki में एक नाबालिग युवती से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवती को अगवा कर रेप किया और फिर गला व मुंह दबाकर मार डाला।
उत्तर प्रदेश के Barabanki से एक 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। बालिका अपने खेत में लगी फसल की रखवाली करने के लिए घर से निकली थी। तभी एक दुराचारी युवक ने नाबालिग युवती को अगवा कर रेप किया, फिर मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
युवती के देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। खेत पर ना मिलने पर परिजन व ग्रामीण आस-पास उसकी तलाश करने लगे। इसी दौरान बालिका का शव पड़ोस के खेत में पड़ा मिला। बीती देर रात (शुक्रवार) हुई वारदात की सूचना पर एसपी समेत समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते रहे, लेकिन आरोपी की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आरोपी अटल ने खोला राज
शनिवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद रामनगर थाने की पुलिस सक्रिय हुई और जब जांच की तो अटल नाम के युवक को शक के आधार पर पकड़ा, जिसकी उम्र 32 साल है। जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी अटल ने सारा राज खोल दिया।
पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि 12 साल की नाबालिग बालिका बटाई के सरसो के खेत में अपनी मां के साथ रोज जाती थी। शुक्रवार को वो दिन में गई थी। बाद में उसकी मां भी पीछे से गई, लेकिन अपनी बेटी को वहां नहीं पाया। गांव में वापस आकर भी खोजबीन की तो वहां भी उसका पता नहीं चला। रात में बगल के खेत में युवती का शव मिला। जब जांच की गई तो अटल नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया और उसने अपना अपराध कुबूल किया है।