- सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा बंद
- एक साल तक नई भर्तियों पर लगी रोक
- राज्य में परिवहन सेवा शुरू की जा सकती है

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है. हरियाणा सरकार ने नए कर्मचारियों की भर्ती पर एक साल के लिए रोक लगा दी. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा भी बंद कर दी है.
मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संकट के कारण सरकार खर्चों में कटौती कर रही है. वहीं इसके साथ हरियाणा सरकार ने अगले कुछ दिनों में राज्य में परिवहन सेवा शुरू करने के भी संकेत दिए हैं.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एलटीसी भी नहीं मिलेगा और डीए व इसके एरियर पर भी रोक लगा दी गई है. कर्मचारी चयन आयोग व हरियाणा लोक सेवा आयोग के जरिए पहले से चली आ रही भर्तियों को ही पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को यात्रा करने पर मिलने वाला भत्ता भी आगामी आदेशों तक नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए जुलाई 2021 तक रोके जाने की तर्ज पर ही हरियाणा सरकार भी आगे बढ़ेगी।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि हरियाणा के रेड जोन जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके बावजूद राज्य में जो इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं वहां गतिविधियां शुरू किए जाने पर विचार किया जा सकता है.