बालाकोट एयर स्ट्राइक को हुआ एक साल, पाक ने रोका था रेडियो संदेश

बालाकोट एयर स्ट्राइक को हुआ एक साल, पाक ने रोका था रेडियो संदेश

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान

दिल्ली : आज से ठीक एक साल पहले 27 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद हुई डॉगफाइट के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़ लिया गया था। भारत की कुशल कूटनीति और राजनैतिक शक्ति के आगे पाकिस्तान ने 60 घंटे में ही अभिनंदन को वापस लौटा दिया था।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने बदला लेने की नीयत से भारतीय सीमा में अपने लड़ाकू विमान भेजे थे। इस दौरान पाकिस्तानी वायुसेना को भारतीय लड़ाकू विमानों ने खदेड़ दिया था।

जांच में सामने आया है कि इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन को अंबाला में स्थित इंट्रीग्रेटेड कमांड सेंटर से वापस लौटने के लिए ‘गो कोल्ड…गो कोल्ड…’ यानी ‘लौट आओ…लौट आओ’ के कई संदेश भेजे गए। इन संदेशों को पाकिस्तानी सेना ने न सिर्फ सुना बल्कि उसे अभिनंदन तक पहुंचने से भी रोक दिया।

f-16 लड़ाकू विमान
f-16 लड़ाकू विमान

इस कारण विंग कमांडर अभिनंदन पाक वायुसेना के एफ-16 विमान का पीछा करते हुए पाकिस्तानी वायुसीमा में प्रवेश कर गए। जहां उनका विमान दुर्घटना का शिकार हो गया और वह पाकिस्तानी सेना के द्वारा पकड़े गए।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद वायुसेना उप-प्रमुख ने केंद्र सरकार को इस घटना की पूरी रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट में उस समय घटी पूरी घटना को समझाया गया था और साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखा गया था कि भविष्य में इस तरह का हादसा दोबारा ना हो।

इस्राइल से आधुनिक रेडियो सेट खरीदने की तैयारी

घटना की जांच पूरी होने के बाद रक्षा मंत्रालय भारतीय वायुसेना के लिए इस्राइल के राफाल एडवांस डिफेंस सिस्टम से आधुनिक रेडियो सेट्स को खरीदेगा। इनकी तकनीकी आधुनिक है जिसे पाकिस्तान चाहकर भी डिकोड या बाधित नहीं कर पाएगा। बाद में इसे डीआरडीओ द्वारा बनाए गए सेट्स से बदल दिया जाएगा।

आज से ठीक एक साल पहले क्या हुआ था?

26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने 24 एफ-16 विमानों के साथ भारतीय सामरिक ठिकानों पर हमला बोला। इनमें से कुठ विमानों ने जम्मू-कश्मीर में स्थित सेना के ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की।

इस दौरान भारतीय वायुसेना ने उनकी हिमाकत का जवाब देने के लिए पीर पंजाल में गश्त कर रहे दो सुखोई-30 एमकेआई और दो मिराज-2000 जबकि श्रीनगर और अवंतीपोरा एयरबेस से आठ मिग-21 बाइसन विमानों को भेजा। इनमें से एक विमान विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे।

पाकिस्तान द्वारा रेडियो संदेशों को बाधित करने के कारण वह पाकिस्तानी वायुसीमा में प्रवेश कर गए। इस दौरान क्रैश होने से पहले उन्होंने पाकिस्तान के एक एफ-16 को मार गिराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *