सहरसा। छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गौरव बंटी के नेतृत्व में बैजनाथपुर चौक पर लगे बी. पी. मंडल के प्रातिमा को साफ-सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर गौरव बंटी ने कहा कि बी. पी. मंडल समाज के वंचितों और गरीबों की आवाज थे। उनके द्वारा पिछड़े समाज के लोगों के लिए किया गया कार्य आज भी प्रासंगिक है। सफाई अभियान में विश्वजीत कुमार विशाल, श्याम भाईजी, दीपक कुमार, मो. लालू, जय जयराम, प्रशांत अमरेश यादव, मुकेश शर्मा, नितिन कुमार, मो. अफ्ताज आलम, मो. शमशाद आलम आदि उपस्थित रहे।
