1000 टन सोने की भविष्यवाणी करने वाले बाबा शोभन सरकार का हुआ निधन

1000 टन सोने की भविष्यवाणी करने वाले बाबा शोभन सरकार का हुआ निधन

1000 टन सोने की भविष्यवाणी करने वाले बाबा शोभन सरकार का हुआ निधन

सत्यकेतन समाचार : उत्तर प्रदेश के गांव डौंडियाखेडा में सोने के भंडार की भविष्यवाणी करने वाले बाबा शोभन सरकार का देहांत हो गया है. महंत स्वामी विरक्तानंद महाराज (शोभन सरकार) बुधवार सुबह चलबसे. शोभन सरकार के निधन से भक्तों में शोक की लहर है. कानपुर और आसपास के जिलों से उनके भक्त शिवली स्थित आश्रम पहुंचने लगे हैं.

1000 टन सोने की भविष्यवाणी करने वाले बाबा शोभन सरकार का हुआ निधन

वर्ष 2013 में शोभन सरकार ने उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में राजा राव रामवख्श के खंडहर हो चुके महल में सोने का भंडार होने का सपना देखा. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों ने महल पर कब्जा कर राजा राव रामबख्श को फांसी दे दी थी. उन्होंने प्रदेश सरकार को जानकारी दी थी इस महल के भूगर्भ में हजारों टन सोना दबा है. जिसके बाद एएसआइ ने 18 अक्टूबर को राजा राव रामबख्श के खंडहर महल में खुदाई शुरू कराई. जियोलॉजिकल ऑफ इंडिया ने एएसआइ को 29 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने कहा था कि महल के नीचे सोना, चांदी या अन्य धातु दबी हो सकती है. करीब एक महीने तक चली खुदाई का काम 19 नवंबर 2013 को पूरा हुआ. इस काम में प्रदेश सरकार के 2.78 लाख रुपये खर्च हो गए लेकिन सोना का भंडार न मिलने पर खुदाई को रोक दिया गया.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/pm-modi-live-address-to-nation-pm-modi-announced-an-economic-package-of-20-lakh-crores/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/sperm-can-also-be-found-in-the-shangque-municipal-hospital-of-corona-china/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *