कर्मपाल सिंह/पूजा कूमारी, सत्यकेतन समाचार। पढियार निवास सांचौर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर 129 वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खादी ग्राम उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंग पढियार ने बाबा साहेब की तस्वीर पर फूल माला पहनाकर दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर नरसिंग पढियार ने बाबा साहेब के राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया. उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने देश को बेहतरीन संविधान प्रदान कर हीन दृष्टि से देखें जाने वाले अधिकारों से वंचित शोषितों, पीड़ितों एवं महिलाओं को बराबरी का हक देककर उदार किया है. उन्होंने युग पुरुष बाबा साहब की जीवन टिप्पणी पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर पढियार के पूरे परिवार सहित P.A कंपाउंडर निबाराम केरिया, मेवाराम, कमालपुरा कैलाश रवाराम सांचौर मौजूद रहे.