Azadpur Mandi: क्या रविवार से बंद रहेगी मंडी? जानें सच्चाई

Azadpur Mandi: क्या रविवार से बंद रहेगी मंडी? जानें सच्चाई

Azadpur Mandi: क्या रविवार से बंद रहेगी मंडी? जानें सच्चाई
Azadpur Mandi: क्या रविवार से बंद रहेगी मंडी? जानें सच्चाई
  • कोरोना वायरस से आजादपुर मंडी के आढ़ती की मौत
  • आजादपुर मंडी में अब तक तीन मौत
  • सोशल मीडिया में फैला मंडी बंद करने का संदेश

नई दिल्ली, रोहन सिंह। दिल्ली की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) को पूरी तरह से बंद करने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार संदेश वायरल हो रहें हैं. संदेश में बताया जा रहा है कि आजादपुर मंडी के आढ़ती की कोरोना वायरस होने के कारण मौत हो गई है. और आढ़ती के साथ-साथ दो पल्ली दारों की मौत होने का दावा किया जा रहा है. जिससे मंडी के लोगों में दहशत को माहौल पैदा हो रहा है. संदेश में यह दावा भी किया जा रहा है कि आजादपुर मंडी को रविवार से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश की जांच के लिए सत्यकेतन समाचार की टीम ने आजादपुर मंडी के पूर्व चैयरमैन राजेन्द्र शर्मा से बातचीत की. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आजादपुर को बंद करने का कोई भी आदेश नहीं आया है. सोशल मीडिया पर जो संदेश वायरल हो रहा है. वह सिर्फ अफवाह है. उन्होंने बताया कि मंडी में एक आढ़ती भोला नाथ की मंगलवार को साकेत के मैक्स अस्पताल में कोरोना के चलते मौत जरूर हुई है. और मंडी में जो दो अन्य लोगों की मौत की बात चल रही है. उसका अभी कुछ नहीं पता कि वह कोरोना वायरस के कारण हुई है या किसी ओर कारण से लेकिन कुल मिलाकर मंडी में तीन मौत हो चुकी है. आढ़ती की मौत के बाद पुलिस में डी. ब्लॉक के 431 नं. को सील कर दिया है. क्योंकि आढ़ती भोला सिंह यहीं बैठते थे.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/azadpur-mandi-open-azadpur-mandi-will-open-24-hours-from-april-21-with-this-conditions/

इससे पहले मंगलवार से आजादपुर मंडी कुछ नियम के साथ 24 घंटे के लिए खोल दी गई थी. मंडी में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सब्जियां और फल बेचे खरीदे जा सकते है. जबकि रात 10 से सुबह 6 बजे तक मंडी में ट्रकों को आने जाने की अनुमति दी गई थी. इसके साथ ही मंडी में हर 4 घंटे में 1000 लोगों के प्रवेश की इजाजत दी गई थी.

आपको बता दें कि मंडी को बंद करने का अधिकार सिर्फ सरकार को है. आप सभी से निवेदन है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. किसी भी तरह से लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करें. अपने व अपने परिवार सहित घर में रहकर भारत को कोरोना मुक्त करने में सरकार का सहयोग करें.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/french-scientist-claims-humans-have-created-corona-virus/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *