- 24 घंटे खुली रहेगी आजादपुर मंडी
- दिल्लीवासियों को मिली राहत
- इन शर्तों के साथ खुलेगी आजादपुर मंडी
सत्यकेतन समाचार, Azadpur Mandi open: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के बीच दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. प्रसाशन के अनुसार मंगलवार से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुली रहेगी. लेकिन इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. मंडी में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सब्जियां और फल बेचे खरीदे जा सकेंगे. जबकि रात 10 से सुबह 6 बजे तक मंडी में ट्रकों को आने जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही मंडी में हर 4 घंटे में 1000 लोगों के प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.
- रात 10 से सुबह 6 बजे तक मंडी में ट्रकों को अनुमति
- सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खरीद बेच सकतें हैं सब्जियां
प्रशासन के इस फैसले से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है 21 अप्रैल से व्यापारी सब्जियों और फलों को खरीद बेच सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले एक व्यापारी को दिन में एक ट्रक से अधिक सामान मंगवाने पर रोक लगा दी गई थी.
आजादपुर मंडी में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी तरह की सावधानी बर्ती जाएगी. इसके साथ ही सभी को सोशन डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज का पूरा ख्याल रखा जाएगा. जिसके लिए आजादपुर मंडी में इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.