Covid-19: कोरोना का खौफ, लोगों का पलायन दूसरी बार शूरू

Covid-19: कोरोना का खौफ, लोगों का पलायन दूसरी बार शूरू

Awe of corona People flee for the second time

नई दिल्ली, सत्यकेनत समाचार। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। इन सबके बाद लोगों के दिल में एक बार फिर लॉकडाउन की दहशत घर करती जा रही है। यही वजह है कि लोग दिल्ली को छोड़कर वापस अपने गृह राज्यों को लौट रहे हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) की रोकथाम को लेकर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की कि नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।

ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बहाल नहीं होने के कारण आवागमन की कठिनाइयों के बावजूद प्रवासी मजदूर होली के पहले से ही बस या अन्य निजी वाहनों से लगातार अपने घरों को लौट रहे हैं. दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नीरज सहगल ने बताया कि बीते दो हफ्ते में एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाले करीब 10 फीसदी प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट चुके हैं और नाइट कर्फ्यू का ऐलान होने के बाद उनमें डर का माहौल बना हुआ है.