श्रीलंका बनाम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच 24 अक्टूबर 2019 को खेले गए T20 प्रैक्टिस मैच में एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल हुआ यूं जब श्रीलंका की पारी के 16 ओवर पूरे हुए तो क्रीज़ पर श्रीलंकन बल्लेबाज संदाकान और पीएच डी सिल्वा बैटिंग कर रहे थे
उसी दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री SCOTT MORRISON वाटर बॉय के रूप में काम करते हुए नज़र आये। एक प्रधानमंत्री का वाटर बॉय के रूप में काम करना कोई आम बात नहीं है।
सोशल मीडिया पर SCOTT MORRISON की डिलीवरी बॉय वाली फ़ोटो तेज़ी से वायरल हो रही है।
कुछ लोग SCOTT MORRISON के काम की और उनके सिम्पलीसिटी लेवल की तारीफ़ कर रहे है तो कुछ लोगो का मानना है SCOTT MORRISON ड्रामा कर रहे है।