Assembly Election 2022: 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का एलान, क्या हैं नियम और क्या पाबंदियां, जानें हर अपडेट

Assembly Election 2022: 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का एलान, क्या हैं नियम और क्या पाबंदियां, जानें हर अपडेट

Election commission of India, Chunav 2022 Dates, Legislative Assembly election, Elections 2022 Live Update, Assembly Elections 2022 dates, UP Chunav 2022 Dates, UP Chunav Phases, UP Chunav Dates, UP Assembly Election Dates, Election Commission Of India, CEC Shushil Chandra, Assembly Election 2022 updates
Assembly Election 2022 Dates

Assembly Election 2022 Dates: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कर दिया है। किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की परमिशन नहीं होगी। इसके अलावा किसी नुक्कड़ सभा का आयोजन भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकेगा। साइकिल रैली और बाइक रैली जैसी चीजों पर भी रोक रहेगी। कई नियमों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे। यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव, पंजाब और उत्तराखंड में एक राउंड में वोटिंग होगी।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक फेज में चुनाव होगा। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। 14 फरवरी को दूसरे मतदान का चुनाव होगा। गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा। यूपी में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होगा। यूपी में 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होगा। यूपी में छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा। यूपी में सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा।

चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि 10 मार्च को पांच राज्यों में मतगणना होगी। कोरोना गाइडलाइन्स के तहत नियमों का पालन करना जरूरी होगा। परिणामों की घोषणा के बाद जश्न की अनुमति नहीं होगी। मतगणना के बाद किसी भी तरह के रोड शो की अनुमति भी नहीं होगी।