
सत्यकेतन समाचार: शाहरुख खान (SRK) अक्सर अपने फैंस से ट्विटर पर बातचीत करते रहते हैं। इस बातचीत में फैंस शाहरुख से कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं।बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस से ट्विटर पर बातचीत करते रहते हैं। इस बातचीत में फैंस शाहरुख से कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं और शाहरुख उनका पूरी ईमानदारी से जवाब देते हैं। शाहरुख ने आज भी फैंस से के साथ चिटचैट किया जिसके साथ उन्हें #AskSRK हैशटैग का इस्तेमाल किया। इस हैशटैग का मतलब है SRK यानी शाहरुख खान से पूछिए।
फैंस के सवालों पर शाहरुख खान के जवाब
इस चिटचैट में फैंस ने शाहरुख से एक से बढ़कर एक सवाल पूछे किसी ने उनसे मन्नत में किराए पर कमरा लेने की बात पूछी तो किसी ने उनसे बाइक को लेकर सवाल किया। इनके सबके बीच एक फैन ने उनसे उनकी फ्लॉप फिल्मों के बारे में सवाल कर लिया जिसका शाहरुख ने दिल जीतने वाला जवाब दिया। एक फैन ने शाहरुख को ट्वीट करते हुए सवाल किया, ‘सारी फिल्मों फ्लॉप हो रही हैं कैसा लग रहा है, जवाब जरूर दीजिएगा’। फैन के इस सवाल का शाहरुख ने बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया, ‘बस आप दुआओं में याद रखना’।
एक और यूजर ने शाहरुख से पूछा, ‘सर मन्नत में एक कमरा किराए पर चाहिए कितना का पड़ेगा’। किंग खान ने जवाब दिया, ’30 साल की मेहनत में पड़ेगा’।
कई फैंस तो ऐसे भी थे जो शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक फैन ने पूछा ‘आपकी नई फिल्म को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही हैं। प्लीज आप खुद ही एनाउंस कर दीजिए’। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘मैं ही अनाउंस करूंगा और कौन करेगा मेरे भाई’।