नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार, Oxy Pure Bar: दिल्ली में पिछले कई दिनों से लोग काफी परेशांन है, चारों तरफ प्रदुषण ही प्रदुषण है। इसी बीच दिल्ली में एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। दिल्ली में आर्यवीर कुमार नाम के एक व्यक्ति ने एक ऑक्सी बार खोला है। जिसमें लोग शुद्ध अक्सीजन का आनंद उठाने के लिए इस बार में आ रहे है। यह बार साउथ दिल्ली के सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में स्थित है। यहां आप कम से कम 299 रुपये में 15 मिनट तक फ्लेवर्ड शुद्ध ऑक्सीजन ले सकते है। हालांकि अरोमा के हिसाब से कीमत बढ़ जाती है।
भारत में यह नया काम है परन्तु विदेश में ऐसी कई जगह है जहाँ पर ऑक्सीजन बेची जाती है। इस शुद्ध ऑक्सीजन से मानसिक तनाव दूर होता है, बैक्टीरिया फैलाने वाले संक्रमण से छुटकारा मिलता है, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और खून में मिलने वाले जहरीले तत्वों से छुटकारा मिलता है। इस बार में कई तरह की फ्लेवर्ड ऑक्सीजन मिलती है जिसे स्पियरमिंट, पेपरमिंट, दालचीनी, संतरा, लेमनग्रास, यूकेलिप्टिस और लैवेंडर। और यह बार तेजी से भारत में काफी मशहूर हो रहा है लोग दूर दूर से यहाँ पर प्रदुषण से छुटकारा पाने के लिए ऑक्सीजन खरीद कर ले रहे है।