नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का बयान आया है. केजरीवाल ने कहा है कि हम इस वक्त अपने देश और सेना के साथ खड़े हैं.
यह भी पढ़ें:- India China News: चीन ने वापस लौटाए भारतीय सेना के 10 जवान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि चीन के साथ तनाव की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय मीटिंग बुलाई हैं. इसमें कम-से-कम 20 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं.
बुराड़ी में दिल्ली सरकार का 700 बेड का नया वर्ल्ड क्लास अस्पताल बन रहा है। करोना के इलाज के लिए हम 450 बेड्स अभी शुरू कर रहे हैं। इसका जायज़ा लेने आज मैं और मनीष जी गए थे। pic.twitter.com/4yvnI1fAq0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 19, 2020
इस वर्चूअल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहेंगे. हालांकि आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने इस बैठक में खुद की पार्टी को नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है.