बुराड़ी में महिला का गला रेतकर हत्या करने और घर में आग लगाने वाला गिरफ्तार

बुराड़ी में महिला का गला रेतकर हत्या करने और घर में आग लगाने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली। बुराड़ी में शनिवार देर रात बदमाशों ने 65 साल की महिला की गला रेतकर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए घर में आग लगा दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर पड़ा था और दाहिना पैर झुलसा हुआ था. अभी तक की जांच में लूटपाट के लिए हत्या की बात सामने आ रही है. घटना के वक्त 65 वर्षीय रजवारी देवी घर में अकेली थीं.

पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय प्रमोद पत्नी सुनीता के साथ कमालपुर इलाके में रहते हैं. साथ में ही मां रजवारी देवी भी रहती थीं. प्रमोद ने बताया कि 12 दिन पहले उसकी बहन सुमन के पति गोपाल कृष्णन की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. ऐसे में वह देखभाल के लिए अक्सर अपनी बहन के खजूरी खास स्थित घर पर जाते थे.

प्रमोद ने बताया कि वह शनिवार शाम छह बजे के करीब पत्नी सुनीता के साथ खजूरी खास गए थे. घर पर मां अकेली थीं. नौ बजे रात जब प्रमोद लौट रहे थे तो पड़ोसी ने घर में आग लगने की सूचना दी. आनन-फानन में घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था. पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई तो मां की लाश कमरे में पड़ी देखी. इसके बाद प्रमोद ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज पुलिस की तीन टीम का गठन किया गया था.

24 घंटे से पहले केस की गुत्थी सुलझाई

जिसके बाद उत्तरी जिला पुलिस ने शिवम उर्फ शुभम नाम के युवक को गिरफ्तार कर 24 घंटे से पहले केस की गुत्थी सुलझा ली है। शिवम पहले महिला के बेटे प्रमोद के ढाबे पर काम करता था। उसे पैसों की जरूरत थी और उम्मीद थी कि लूटपाट करने पर मोटी रकम मिल सकती है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 12 जून को शिवम को किसी से पता लग गया कि राजवती घर में अकेले है। उनका बेटा प्रमोद किसी से मिलने पत्नी के साथ खजूरी गए हैं।

यह जानकारी मिलते ही वह एक दोस्त के साथ महिला के घर आ धमका। चूंकि महिला उसे जानती थी इसलिए उन्होंने तुरंत दरवाजा खोल दिया। अंदर जाते ही दोनों ने लूटपाट शुरू कर दी। उन्हें 50 हज़ार नगदी व लाखों के जेवरात मिले। विरोघ जताने व भेद खुलने के डर से दोनों ने पहले गला रेतकर राजवती की हत्या कर दी और पुलिस को जांच से भटकाने के लिए कपड़े में आग लगा दी थी। शिवम से पूछताछ के बाद पुलिस उसके साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस लूट का सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है।