
Arogya setu app: आपके पास स्मार्ट फोन है तो आरोग्य सेतु एप्प (arogya setu app) को चलाना ही पड़ेगा. आरोग्य सेतु एप्प (arogya setu app) को स्किप किया तो नहीं चलेगा आपका स्मार्ट फोन इस एप्प को आपको चलाना ही होगा. एप्प को सिर्फ डाउनलोड करने से भी काम नहीं चलेगा. यूजर को फोन में इस एप में खुद को रजिस्टर भी करना होगा और इसमें अपनी नियमित मेडिकल जांच दर्ज भी करनी होगी.
लिंक पर क्लिक कर यह भी पढ़ें
PM MODI: Arogya Setu app का करे इस्तेमाल, क्या है इसके फायदे कैसे करे इस्तेमाल
एप्प कोरोना से आपकी जान बचाने में मददगार साबित हो सकता है. अगर आपके पास कोई संक्रमित व्यक्ति आता है तो ये से एप्प आपको सूचित कर देगा. ऐसे ही किसी एप्प के जरीए चीन और दक्षिण कोरिया कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे सशक्त हथियार रहा है.
बताया जा रहा है कि ऐसे एप्प की मदद से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है. इसलिए भारत में भी सभी से अपील की गई है कि सभी अपने फोन में आरोग्य सेतु एप्प (arogya setu app) इंस्टोल करें और आपना पूरा ब्यौरा दें.
लिंक पर क्लिक कर यह भी पढ़ें
दिल्ली समेत इन 10 राज्यों में शराब की दुकान खुलवाने के लिए की अपील
ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना को हराने के लिए आरोग्य सेतु एप्प (arogya setu app) बहुत ही कामगार साबित होगी.
लॉक डाउन हटने के बाद भी कोरोना के खिलाफ जंग सरकारी तौर पर ना सिर्फ जारी रहेगी अलबत्ता इसे और ज्यादा जोर-शोर से लड़ने की तैयारी की जा रही है. नए आदेश के तौर पर सभी कंपनियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प प्री इंस्टॉल करना होगा. साथ ही सेटिंग्स को इस तरह डिजाइन करना होगा कि जब तक यूजर इस एप्प में खुद को रजिस्टर करके इसे अपडेट ना करे तब तक मोबाइल चालू ही नहीं होगा. इसमें वक्त-वक्त पर नोटिफिकेशन भी आते रहेंगे जो यूजर के हेल्थ डाटा को अपडेट रखेंगे.
लिंक पर क्लिक कर यह भी पढ़ें
माँ ने घर का सामान लाने भेजा तो साथ में प्रेमिका को लेकर आ गया युवक
नए फोन को इस्तेमाल करने से पहले इस एप्प में खुद को रजिस्ट्रेशन करने के ऑप्शन को स्किप करने का ऑप्शन हटा लिया जाएगा. लिहाजा नया मोबाइल चालू करते ही आपको सबसे पहले अपना हेल्थ कार्ड इस एप्प में अपडेट करना होगा. लॉकडाउन में जनता की सेहत का रिकार्ड रखने के लिए आरोग्य सेतु एप्प को अभी तक साढ़े सात करोड़ बार इंस्टॉल किया जा चुका है,