नई दिल्ली। इस हफ्ते दिल्ली में होटल, साप्ताहिक बाजार और जिम को खोलने की मंजूरी मिल सकती है. दिल्ली सरकार के दोबारा भेजे प्रस्ताव पर इस सप्ताह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई जा सकती है. बैठक के बाद कोरोना को लेकर दिल्ली के मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला लिया जा सकता है. दिल्ली सरकार पहले से ही तीनों चीजों को खोलने के पक्ष में है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली मेट्रो पर 30 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज, केंद्र ने मदद से किया इनकार
डीडीएमए की बैठक में होगा फैसला
आधिकारिक सूत्रों की माने तो दिल्ली सरकार तीनों को खोलने के लिए पहले ही एलजी से डीडीएमए की बैठक बुलाने के लिए कह चुका है. मगर एलजी ने व्यस्तता के चलते इसपर बैठक नहीं बुलाई है. अब आधिकारियों का कहना है कि इस सप्ताह इसपर डीडीएएम की बैठक बुलाई जा सकती है. क्योंकि लंबे समय से कोरोना को लेकर डीडीएमए की बैठक भी नहीं हुई है. इस समय एलजी के पास मंजूरी के लिए सरकार के तीन प्रस्ताव भी पड़े है.
यह भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप 2021 की मेज़बानी करेगा भारत
इन तीनों प्रस्ताव पर डीडीएमए की बैठक में ही फैसला लिया जाएगा. अभी बैठक की तारीख तय नहीं है मगर अधिकारिक सूत्रों की माने तो इस सप्ताह इसे लेकर बैठक हो सकती है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/world-tribal-day-2020-learn-why-and-how-world-tribal-day-is-celebrated/