किडनी की बीमारी से परेशान Anuradha Paudwal के बेटे Aditya Paudwal का निधन

किडनी की बीमारी से परेशान Anuradha Paudwal के बेटे Aditya Paudwal का निधन

साल 2020 में सिनेमा जगत से कई दुख भरी खबरें आई हैं। इस साल कई लोकप्रिय सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिससे इनके फैंस और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं अब एक और दुखद खबर इंडस्ट्री से सामने आई है। भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है। आदित्य ने महज 35 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। आदित्य अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज जारी था। शनिवार सुबह आदित्य ने अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आदित्य के अचानक दुनिया को अलविदा कह देने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

अनुराधा पौडवाल प्रसिद्ध भजन गायिका हैं। उनके बेटे भी मां की ही तरह भजन गायक थे। उन्होंने कई भजन गाए भी हैं। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल है।

बता दें कि अनुराधा पौडवाल की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी, जो प्रसिद्ध संगीतकार एसडी बर्मन के सहायक थे। खुद अरुण भी एक संगीतकार थे। नब्बे के दशक में अनुराधा पौडवाल अपने करियर के शिखर पर थीं, उसी समय उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अब उनका बेटा भी साथ छोड़कर चला गया। अब परिवार में अनुराधा की केवल एक बेटी कविता पौडवाल ही हैं।