यहां अमरनाथ से भी ऊंचा बनता है बर्फ का शिवलिंग, पूरी होती है हर मनोकामना

यहां अमरनाथ से भी ऊंचा बनता है बर्फ का शिवलिंग, पूरी होती है हर मनोकामना

Anjani Mahadev makes ice Shivaling higher than Amarnath

मनाली के सोलंगनाला स्थित अंजनी महादेव दुनिया का सबसे बड़ा बर्फ का प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है। पारा माइनस में जाते ही यहां शिवलिंग का आकर बनना शुरू हो जाता है पर्यटन नगरी मनाली के समीप दुनिया का सबसे बड़ा बर्फ का प्राकृतिक शिवलिंग प्रकट होना शुरू हो गया है।

Anjani Mahadev makes ice Shivaling higher than Amarnath

प्राकृतिक तौर पर बनने वाले इस शिवलिंग की ऊंचाई 40 फुट तक पहुंचती है और अभी इसकी ऊंचाई 25 फुट के करीब बन चुकी है। इसे अंजनी महादेव के नाम से जाना जाता है। तथा जनवरी, फरवरी व मार्च माह में ही इसके दर्शन होते हैं। यह शिवलिंग 12050 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। लिहाजा जहां सांसे भी साथ छोड़ देती है। वहां पर 40 फुट ऊंचे शिवलिंग को देखने के लिए श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर पहुंच रहे है। मान्यता है कि इस शिवलिंग के दर्शन से हर मनोकमना पूर्ण हो जाती है। अमरनाथ के बाबा बर्फानी के शिवलिंग से भी यह शिवलिंग काफी बड़ा व ऊंचा बनता है।

Anjani Mahadev makes ice Shivaling higher than Amarnath

खास बात यह है कि बर्फ के बीच बसे अंजनी महादेव के दर्शन नंगे पांव चलकर किए जाते हैं और श्रद्धालुओं को यह बर्फ नुकसान नहीं पहुंचाती है। जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ सौ मीटर तक बर्फ पर नंगे पैर चलकर श्रद्धालु प्राकृतिक शिवलिंग तक पहुंचते हैं। दैवीय चमत्कार ही है कि बर्फ में नंगे पांव चलने से भी श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *