नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार : रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) मे आए दिन कंटेस्टेंट्स (contestants) के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिलती है, जिन्हे सलमान खान हफ्ते के अंत में सुलझाने की कोशिश करते हैं। 4 जनवरी 2020 को होने वाले वीकेंड के वार में आसिम रियाज़ को सलमान खान ने सिद्धार्थ से लड़ाई के कारण फटकार लगाई है, जिससे की आसिम के फैंस काफी नाराज़ हो गए। फैंस ने आसिम को ट्विटर पर सपोर्ट करने के लिए एक लाख से ज्यादा ट्विट किए हैं।
क्या कारण है जिन वजह से सलमान खान ने आसिम को लगाई फटकार।
कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ और आसिम ने एक दूसरे के घरवालों पर अपमानजनक कमेंट्स किए थे। इस मामले पर बात करते हुए सलमान खान ने आसिम रियाज़ को फटकार लगाई हैं।
आसिम रियाज़ के फैंस ने हैशटैग व्यूवर चॉइस आसिम ट्रेंड चलाया।
सलमान खान द्वारा सिद्धार्थ को सपोर्ट करते देख फैंस काफी नाराज़ हो गए है। जिसके चलते हैशटैग व्यूवर चॉइस आसिम ट्रेंड चल गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक आसिम के सपोर्ट में इस हैशटैग को ढेड़ लाख बार इस्तेमाल किया गया जो कि खुदमें ही एक रिकॉर्ड है। आज तक बिग बॉस या किसी कंटेस्टेंट के लिए इतने ट्वीट नहीं किए गए।