Andhra Pradesh liquor shop: शराब लेने के लिए उमड़ी ऐसी भीड़, पूर्व सीएम हैरान, शेयर कि Video

Andhra Pradesh liquor shop: शराब लेने के लिए उमड़ी ऐसी भीड़, पूर्व सीएम हैरान, शेयर कि Video

Andhra Pradesh liquor shop: शराब लेने के लिए उमड़ी ऐसी भीड़, पूर्व सीएम हैरान, शेयर कि Video
Andhra Pradesh liquor shop: शराब लेने के लिए उमड़ी ऐसी भीड़, पूर्व सीएम हैरान, शेयर कि Video

Andhra Pradesh liquor shop, सत्यकेतन समाचार : लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत क्या मिली देशभर में शराब की दुकानों पर सुबह 8 बजे से ही लोगों की लंबी लाइनें देखी गई। आंध्र प्रदेश में तो और भी हैरान करने वाला नजारा दिखा। यहां पर शराब की दुकान के बाहर काफी लंबी-लंबी लाइनें देखी गई। इन नजारों को देखकर खुद वहां के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू दंग रह गए और राज्य की जगन मोहन रेड्डी सरकार पर इसको लेकर उन्होंने निशाना साधा।

नायडू ने शराब की दुकानों के बाहर लगी लोगों की लंबी कतारों को देखकर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आज आंध्र प्रदेश में शराब की दुकानों पर दृश्य को देखकर हैरानी हुई। कॉमन सेंस ये कहता है कि लोगों का भारी संख्या में जमावड़ा होगा। लेकिन, जगन मोहन रेड्डी सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई न प्लान है न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। यह ऐसे वक्त में देखा जा रहा है जब राज्य में लगातार कोविड-19 की संख्या में इजाफा हो रहा है।”

इधर, राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी तकरीबन यही हैरान कर देने वाला लोगों का जमावड़ा देखा गया। छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार सुबह से ही शराब खरीदने वालों की लाइन लगी थी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए लोगों को देखा गया। वहीं, कर्नाटक के हुबली में भी शराब की दुकान सोमवार सुबह खुली। इसके बाद से ही लोगों ने ठेकों पर जाना शुरू कर दिया। कर्नाटक सरकार ने राज्य में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की बिक्री की अनुमति दी है।

गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, एक समय में अधिकतम 5 व्यक्तियों के साथ न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के बाद शराब, पान और तंबाकू की बिक्री की अनुमति दी जा सकती है। ये दुकानें शहरी क्षेत्रों के बाजारों और मॉल में नहीं होने चाहिए।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/lockdown-3-0-update-liquor-shops-open-people-gathering-in-liquor-shops-long-queues-started/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/covid-19-test-kit-scientists-have-prepared-the-first-indigenous-test-kit-know-what-is-the-price-and-how-long-will-the-report-be-found/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *